Ram Mandir Bhumi Pujan से पहले Kamal Nath करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ | वनइंडिया हिंदी

2020-08-02 1

The process of construction of Ram temple in Ayodhya is going to start. Temple construction work will begin on 5 August with the Bhoomi Poojan program. Before this grand event on August 5, Madhya Pradesh Congress is preparing for a big program. Former Chief Minister Kamal Nath has announced that on August 4, he will organize a grand recitation program of Hanuman Chalisa at his home.

अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन है. इसकी तैयारियां जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे। लेकिन इससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है. प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने 4 अगस्त को हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है. कमलनाथ छिंदबाड़ा में अपने घर पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे

#RamMandirBhumiPujan #MPCongress #KamalNath